बक्सर खबर। आज पुलिस वालों का कद बढ़ गया हैं। उनकी सेवा भावना देख लोग उनका सम्मान कर रहे हैं। कुछ जगह उनके साथ अभद्र व्यवहार हो रहा है। बावजूद इसके फर्ज की राह पर वे लगातार चल रहे हैं। इसक वजह से आज उनको कोराना के योद्धा कहा जा रहा है। हो भी क्यों नहीं। जहां सभी लोग स्वयं की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। वहीं पुलिस जोखिम उठा रही है। ऐसी घड़ी में उनका सम्मान भी प्रशंसा के योग्य है। शहर के मेन रोड में जब लॉकडाउन का पालन कराने पुलिस निकली तो लोगों ने फूल बरसाए।
वार्ड पार्षद कक्कू वर्मा उर्फ अनुप एवं व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा तो सड़क पर फूल लेकर आ गए। पूछने पर उन्होंने कहा, हम घर में है। अगर दूर जाना होता तो अस्पताल जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का भी सम्मान करते। इस लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, प्रशासन और मीडिया सबकी प्रशंसा होनी चाहिए। टीम का नेतृत्व कर रहे सदर डीएसपी सतीश कुमार ने कहा, लोगों का यह प्यार देख आज हर पुलिस वाले हौसला बढ़ा है। इससे लगातार काम कर रही पुलिस फोर्स को नया उत्साह मिलेगा। डीएसपी सदर के साथ नगर कोतवाल रंजीत कुमार व नगर थाने की पूरी टीम थी।