-रुपये के लेनदेन में रखनी होगी सावधानी
बक्सर खबर। परिवहन विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। वैसे लोगों को पंप आपरेटर तेल नहीं दें। जो वाहन चालक बगैर मास्क के पंप पर पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं रुपये की लेनदेन में भी सावधानी बरतनी है। आपरेटर जो लोगों से कैश प्राप्त करते हैं। वहां सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। क्योंकि एहतियात बरतना बहुत जरूरी है। पंप आपरेटर भी मास्क लगाकर ही ड्यूटी करेंगें।
ऐसा इस लिए कहा गया है कि पंप पर बहुत से वाहन चालक गैर प्रदेश अथवा दूर-दूर से आते हैं। अपने जिले में जब संक्रमित लोग मिल गए हैं। ऐसे में कहीं संक्रमण आगे न बढ़े इसके लिए यह जरुरी है। साथ ही इस बात का निर्देश जारी है। पंप पर टायर का पंचर बनाने वाले मौजूद होने चाहिए। क्योंकि ऐसी स्थिति में जब हर जगह लॉकडाउन चल रहा है। अगर कोई वाहन पंचर हुआ तो उसे यह सुविधा लेने कहीं और न जाना पड़े।