बढ़ाई जाए फसल क्षतिपूर्ति की तिथि

1
523

किसानों की समस्या को लेकर अड़े भाजपा नेता भुवन
बक्सर खबर। गुजरा वर्ष किसानों के लिए अनुकूल नहीं रहा। उन्हें कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी है। कुछ दिन पहले बारिश और ओला वृष्टि से बहुत नुकसान हुआ था। तब राज्य सरकार ने घोषणा की थी। किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन, वहीं फरमान जारी हुआ। ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी तिथि 18 अप्रैल तक थी। लेकिन, इसी बीच 13 मार्च से ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई। बहुत से किसान तो यह जान ही नहीं पाए। इसके लिए क्या और कैसे करना है। इस लिए यह जरुरी है कि मुआवजा देने की तिथि बढ़ाई जाए। यह मांग उठने लगी है।

इस तरह ध्यान गया है भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन का। उन्होंने आज बक्सर खबर को बताया कि मैंने यह विषय कृषि मंत्री प्रेमकुमार जी के समझ रखा है। उनके सामने इस तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का आश्वासन भी दिया है। मेरी मांग है उसे और बढ़ाया जाए। क्योंकि लॉकडाउन में ऑनलाइन आवेदन करना भी सबके लिए कहां संभव है। लेकिन मुझे उम्मीद है, समाप्त हो चुकी समय सीमा को विस्तार दिया जाएगा।

1 COMMENT

  1. बिल्कुल सही मांग है किसानों के लिए क्योंकि लाक डाउन में बहुत से किसान ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए हैं अतः इसकी तिथि को बढ़ाना अति आवश्यक होगा तभी किसानों के साथ न्याय माना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here