-चार नए संक्रमित में से दो हैं बारह वर्ष की बच्चियां
बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल का नया भोजपुर इलाका हॉटस्पाट बनता जा रहा है। पहले दो फिर चार और अब आठ संक्रमित की रिपोर्ट सिर्फ एक इलाके से मिली है। इसने यह साबित कर दिया है। लोगों ने लॉकडाउन के आदेश का गंभीरता से पालन नहीं किया। जिसका परिणाम है यह संख्या बढ़कर आठ हो गई है। आज मंगलवार की रिपोर्ट और भी परेशान करने वाली है। क्योंकि इन चार लोगों में दो बच्चियां हैं। जिनकी उम्र महज 12 वर्ष के लगभग है। छोटे बच्चों और बुजुर्गो को इससे बचाकर रखना था। यह हिदायत रोज की सरकार जारी कर रही थी। लेकिन, लापरवाही तो हुई है। चाहे जिसने लक्ष्मण रेखा पार की हो। बच्चों की जिम्मेवारी घर वालों की होती है।
एक बात और खुलकर सामने आई है। संक्रमण एक घर से दूसरे घर तक पहुंच गया है। इस संभावना से कोई इनकार नहीं कर सकता कि बच्चे खेलने में किसी और के भी संपर्क में आए हों। इस पर अंकुश कैसे लगेगा। क्योंकि प्रशासन द्वारा जिस तीन किलोमीटर के इलाके को सील किया गया है। वहां के स्थानीय लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। यह सूचना वहां के स्थानीय लोगों के माध्यम से ही आ रही है। इतना ही नहीं जिले के अन्य क्षेत्रों से भी लापरवाही की सूचना आ रही है। बाहर घूमने वाले लोग घर वालों को किस तरह खतरे में डाल रहे हैं। यह बात किसी से छिपी नहीं है। ऐसे समय में भी अगर प्रभावित क्षेत्र के लोग नहीं संभले तो इसका खामियाजा भी उन्हें ही भुगतना होगा।