-डीएम व एसपी ने लिया पूरे इलाके का जायजा
-लोग भी कर रहे हैं सहयोग, प्रशासन ने सराहा
बक्सर खबर। डुमरांव से सटे कोरोना प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन अपनी पूरी इच्छा शक्ति से काम कर रहा है। पिछले दो दिनों के दौरान इस क्षेत्र के दो सौ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। बुधवार को लगभग 85 एवं गुरुवार को लगभग 109 लोगों की जांच हुई। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान संभावित लोगों की तलाश की जा रही है। जिससे दूसरे लोगों को सुरक्षित किया जा सके। संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी को जांच हो।
जहां कोई लक्षण दिखे उसकी तुरंत पहचान की जाए। इससे दो लाभ होंगे। प्रभावित व्यक्ति को उपचार मिल सकेगा। साथ ही अन्य लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। क्योंकि जाने-अनजाने लोग इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। पूरी स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार को डीएम अमन समीर और एसपी यू एन वर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
अधिकारियों का दल प्रतिदिन वहां जा रहा है। गुरुवार के निरीक्षण में डीएम के साथ एनडीआरएफ की टीम साथ थी। प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो वहां के लोग भी सहयोग कर रहे हैं। ऐसे वक्त में जरुरी है, सभी लोग साथ दें। तभी कार्य बेहतर ढंग से पूरा हो सकेगा।