-नैनिजोर और बाबुगंज इंग्लिश पंचायत में गड़बड़ी
बक्सर खबर। संकट की इस घड़ी में कुछ डीलर ऐसे हैं। जिनकी वजह से पूरा तंत्र लोक निंदा का भागी बन रहा है। ऐसा नहीं सभी गलत हैं। लेकिन, कुछ तो ऐसे हैं। जिनकी वजह से पूरा तंत्र बदनाम हो रहा है। कुछ दिनों राजपुर में दो डीलरों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। अब पिछले तीन-चार दिनों से ब्रह्मपुर और नावानगर प्रखंड से शिकायत मिल रही है। ग्रामीण इससे वहां के आपूर्ति पदाधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं। एक राशन के बदले अधिक रुपये ले रहा है। दूसरी जगह तो एक माह का राशन की गटक लिए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में स्वच्छ तंत्र की बात कैसे हो सकती है। यह वक्त एक दूसरे की मदद करने का है। समस्या को बढ़ाने और स्वयं की छवि को दागदार करने का नहीं है।
नैनिजोर से वार्ड नंबर चार के प्रतिनिधि रामजी तिवारी के अनुसार वहां भ्रष्टाचार चरम पर है। इसकी शिकायत कुछ दिन पहले आपूर्ति पदाधिकारी से की गई थी। दक्षिणी पंचायत में ऐसा हो रहा है। वहीं नावानगर प्रखंड के लोगों का कहना है। बाबुगंज इंग्लिश पंचायत के खरगपुरा गांव निवासी डीलर ने अप्रैल का राशन लोगों को नहीं दिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन बांट राज्य सरकार के राशन की हेराफेरी कर दी गई है। लोगों को धोखे में रखकर हस्ताक्षर भी करा लिया गया है। वार्ड सदस्य किरण देवी सहित राशन कार्ड धारियों ने शिकायती आवेदन पर हस्ताक्षर किया है। इसकी जांच चल रही है। लेकिन, इस तरह की शिकायत ग्रामीण स्तर पर हो रही अनियमितता को उजागर कर रही है।
मेरे पंचायत का भी डीलर मनमानी राशन का वितरण कर रहे है