जिले में आने-जाने वालों पर विशेष नजर

1
1580

-डीएम ने जारी किए कोरंटाइन करने का आदेश
बक्सर खबर। वैसे लोग जो जिले से पास लेकर कहीं बाहर जा रहे हैं। अगर वे वापस लौटते हैं। तो उनपर भी विशेष नजर रखी जाए। इतना ही नहीं शहर, प्रखंड, पंचायत और गांव हर जगह विशेष सतर्कता बरती जाए। ऐसे लोगों के बारे में पता किया जाए। एहतियात के तौर पर सभी को आवश्यक समय अवधि तक कोरांटीन किया जाए। इसका आदेश डीएम अमन समीर ने सभी पदाधिकारियों को दिया है।

जिले की सीमा पर चौकसी करने वाले लोग। ऐसे वाहनों और लोगों की सूची बनाए। जो एक जगह से दूसरी जगह आ-जा रहे हैं। मंगलवार को ही यह आदेश जारी हुआ। जिसे अमली जामा पहनाने के लिए सदर एसडीओ केके उपाध्याय धनसोई और राजपुर पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष समेत सीमा पर ड्यूटी बजा रहे लोगों से इस तरफ विशेष ध्यान देने को कहा। ऐसा इस लिए किया जा रहा है। ताकि बाहर से आने वाले संभावित संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।

1 COMMENT

  1. भारत में नावेल कोरोना कोविद के कितने मरीज मिले है जिनका Leucocyte सामान्य से कम है ?

    जीन मरीजों के Leucocyte सामान्य है वे स्वतः ठीक होजाएंगे। इनलोगों को अलग इसलिए रखा जाता है कि अन्य लोगों में संक्रमण रोका जा सके।
    so ,all are requested to help local authorities in lockdown process& be careful individually and socially.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here