तीन वर्ष का बच्चा रियांश घर से लापता

1
2813

-परिवार और पुलिस सभी हैं परेशान
बक्सर खबर। तीन वर्ष का रियांश घर से लापता है। यह वाकया आज रविवार सुबह का है। सिमरी थाना के बड़का गांव नगपुरा की इस घटना ने सबको हैरान कर रखा है। महेन्द्र यादव के पौत्र व लालू यादव का पुत्र कैसे लापता हुआ। इसकी ठोस जानकारी किसी के पास नहीं। परिवार वालों का कहना है किसी से उनकी दुश्मनी नहीं। हालांकि तीन वर्ष का बच्चा अचानक कैसे गायब हुआ। इसको लेकर पूरा गांव परेशान है।

घंटो पूछताछ के बाद जब सत्यता का पता नहीं चला तो जासूसी कुत्ता भी बुलाने की पहल की गई। परिजनों ने भी आस-पास बहुत तलाश की। लेकिन, इस तरह की पूर्व में हुई सिमरी की घटना ने सबको परेशान कर रखा है। कुछ लोग यह भी कह रहे थे। कहीं ऐसा तो नहीं कोई उसे कहीं और उठा ले गया हो। लेकिन, लॉकडाउन में ऐसा करना भी आसान नहीं है। इस लिए पुलिस आस-पास के सभी घरों की जांच कर रही है। पूछने पर थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया पुलिस हर संभावित सूत्र पर ध्यान दे रही है। रात आठ बजे तक गांव में सर्च ऑपरेशन जारी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here