-कार्रवाई होगी वापस, हड़ताल अवधि का होगा सामंजन
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल आज से समाप्त हो गई है। शिक्षा विभाग और बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने आज सोमवार को इसकी घोषणा की है। इसका पत्र भी सार्वजनिक कर दिया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग आर के महाजन के नाम से पत्र जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है। हड़ताल अवधि के दौरान हुई कार्रवाई वापस ली जाएगी(तोड़-फोड़ को छोड कर)।
हड़ताल अवधि का वेतन सामंजन के आधार पर देय होगा। सरकार और संघर्ष समिति की बैठक कोरोना महामारी के बाद होगी। जिसमें अन्य मुद्दों पर बात होगी। यह निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए ली गई है। क्योंकि मौजूदा वक्त में शिक्षकों के सहयोग की जरुरत है। इस महमारी से पूरा राज्य लड़ रहा है। पत्र में संघर्ष समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक बृजनंद शर्मा और शिक्षा मंत्री कृष्णानंदन प्रसाद वर्मा का जिक्र भी किया गया है। यह जानकारी जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी शिवजी दुबे ने बक्सर खबर को दी।