-पुलिस गई थी छापामारी करने, चौकीदार पर आरोप
बक्सर खबर। सिकरौली थाना का भदार गांव। जहां एक तरफ तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी। वहीं दूसरी तरफ बसफोर बस्ती के लोगों पर लाठियां बरस रहीं थी। घटना सोमवार रात की है। घायल ग्रामीणों ने बताया। पिछले एक सप्ताह से पुलिस यहां छापामारी कर रही है। सोमवार की रात भी यहां पुलिस आई और बस्ती के लोगों के साथ अभद्रता की। पुलिस के जाने के बाद जब कुछ ग्रामीण युवक इसका विरोध करने चौकीदार के दरवाजे पर पहुंचे। वहां जोरदार बहस हुई।
बात मारपीट तक गई लेकिन, कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। फिर चौकीदार ने फोन किया और दूसरी तरफ से पुलिस आई। फिर क्या था, पुलिस खड़ी हो गई। और चौकीदार व उसके मुहल्ले के लोगों ने पूरी बस्ती में जमकर उत्पात मचाया। चालाक और चौक्कन्ने लोग तो उनकी जद में नहीं आए। लेकिन, बुजुर्ग महिलाओं के साथ उन्होंने मारपीट की।
घरों में पड़े बर्तन, चुल्हा-चाकी सब तोड़ दिया। मिट्टी के बर्तनों में बंद कर रखे राशन को तहस-नहस कर दिया गया। यह घिनौना चेहरा मंगलवार की सुबह सामने आया। इसका कुछ वीडियो भी सामने आया है। जिसे हमारे यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाएगा। घायल, बबली, बिगन आदि ने कहा। जो हुआ उसके लिए जिम्मेवार पुलिस है। इस सिलसिले में जानने के लिए दो-तीन मर्तबा थानाध्यक्ष को फोन मिलाया गया। लेकिन, लाइन व्यस्त ही रही।