मोबाइल रिचार्ज के चक्कर में लगा 68 हजार का चूना

0
4554

-आज कल मोबाइल पर आते हैं इस तरह के फर्जी संदेश
बक्सर खबर। आज कल मोबाइल पर तरह-तरह के संदेश आते हैं। 26 जीबी फ्री पाओ, लिंक पर क्लिक करो। व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे अनेक मैसेज लोग भेजते हैं। ऐसा ही एक मैसेज से मोबाइल रिचार्ज करने के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग का कर्मी लूट गया। उसके खाते से कुल जमा राशि 68 हजार 500 रुपये तीन चरण में निकाल लिए गए। साइबर ठगी का शिकार होने वाले हैं राजपुर स्वास्थ्य केन्द्र के खजांची हरेन्द्र राम। जब ऐसा हुआ तो वे राजपुर में ही थे। भागे-भागे इलाहाबाद बैंक की शाखा में पहुंचे।

प्रबंधक से इसकी शिकायत की। साथ ही इसकी लिखित शिकायत बैंक के क्षेत्रिय कार्यालय को भी भेजी। अंत में थक कर राजपुर थाना पहुंचे। वहां पुलिस को लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया एक मैसेज आया था। उसे क्लिक किया तो कहा सिर्फ 11 रुपये का रिचार्ज करें। ऐसा करते ही तीन मैसेज मोबाइल पर आए। जिससे उन्हें पता चला कि जितने भी रुपये खाते में थे। सब उन्होंने निकाल लिए। इस लिए आज कल इस तरह का मैसेज किसी न भेजे। पुलिस ने भी इसके लिए जागरुकता संदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है। कुछ लोगों को फर्जी मेल भेजकर भी खाते से रुपये निकाल लिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here