-किराए गए घर और आस-पास के इलाके को किया गया सैनिटाइज
बक्सर खबर। आज शहर में बहुत जोरों की चर्चा थी। नगर में कहीं मरीज मिले हैं। लेकिन, इसका सच कुछ और था। बीएमपी पटना का एक जवान वहां जांच में संक्रमित मिला है। उसकी रिपोर्ट आज ही सामने आई। साथ ही यह भी सूचना मिली कि उसका परिवार बक्सर के समाहरणलय रोड में रहता है। सूचना मिली तो उसके परिवार से संपर्क किया गया। फिर उन्हें जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम साथ ले गई। पूछने पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि एहतियात के तौर पर परिवार के तीन सदस्यों की जांच की जा रही है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती। कुछ कहना उचित नहीं है।
हालांकि जिला प्रशासन ने यह नहीं बताया। सिपाही कैसे यहां पहुंचा था। अन्य जगह से ज्ञात करने पर पता चला कि वह तीस अप्रैल को पटना से बक्सर आया था। यहां दो दिन रुका रहा। दो तारीख को वह पटना पहुंचा। वहां बीएमपी में कुछ और लोग संक्रमित मिले। उसी आधार पर इस जवान की जांच सात मई को हुई थी। आज रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिला तो उसकी केस हिस्ट्री पर काम शुरू हुआ। उसी कड़ी में परिवार के सदस्यों की जांच के लिए ले जाया गया है। बीएमपी का वह जवान सिमरी प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है। वह अपने गांव गया था या नहीं। यह पूछने पर पता चला इसकी सूचना नहीं है। वहीं प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए जिस घर में उसका परिवार रहता था। उसे तथा आस-पास की गलियों को सेनिटाइज कर दिया है।