– लोगों से भीड़ गए थे समर्थक, दोनों तरफ से एफआईआर
बक्सर खबर। सदर विधायक की गाड़ी दो लोगों ने रोक दी। ऐसा करने वाले दोनों लोग दलसागर के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ विधायक के समर्थकों ने औदयोगिक थाने में शिकायत की। लेकिन, वे भी पीछे नहीं रहने वाले थे। उन दोनों युवकों ने विधायक और दोनों समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एसपी यूएन वर्मा ने बताया इस सिलसिले में दो प्राथमिकियां दर्ज हुई हैं। 75 एवं 76 में दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
विधायक पक्ष के चंदन मिश्रा उर्फ नीलू और नीतीश कुमार का कहना है। हम राशन वितरण कर सोनवर्षा की तरफ से लौट रहे थे। बड़का गांव के समीप दो लोगों ने गाड़ी रोक ली। ऐसा करने वाले धनंजय उर्फ चुर्की पांडेय और दिनेश कुमार यादव थे। उन लोगों ने धमकियां दीं और मारपीट पर उतारु हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के चुर्की पांडेय व दिनेश का कहना है। वे लोग स्वयं ही हमारे साथ भिड़ गए। घटना 8 मई की है।
नौ तारीख को जब इसकी शिकायत फोन पर विधायक संजय तिवारी ( कांग्रेस) से की गई तो वह देख लेने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने थाने में दी। वैसे एक दिन पहले भी दलसागर के रहने वाले युवकों ने इसकी जानकारी मीडिया को फोन के माध्यम से दी थी। इसका कारण पूछने पर उन्होंने कहा हम लोग राशन वितरण किया था। इस वजह से विधायक के लोग खफा थे। उनका कहना था, तुम लोग विरोधियों की मदद कर रहे हो।