-ग्रामीणों ने सबको दौड़ाकर पकड़ा, किया आरपीएफ के हवाले
बक्सर खबर। गुजरात से बिहार आ रही स्पेशल ट्रेन अचानक टुडीगंज स्टेशन के आउटर पर खड़ी हुई। बिजली के ओवर हेड तार में कुछ खराबी आई थी। जिसका कार्य चल रहा था। दोपहर के 1:52 हो रहे थे। ट्रेन खड़ी क्या हुई। उससे उतरकर कुछ लोग भागने लगे। एक-एक कर दस से अधिक लोग भाग चले। लेकिन, पास में ही गांव स्थित है। जब ग्रामीणों ने यह देखा तो लाठी लेकर निकल पड़े। सबको जहां-तहां घेर लिया। इतने में आरपीएफ के लोग भी पहुंच गए। सभी को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में पता चला वे बक्सर और आस-पास के रहने वाले हैं। फिर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई।
इस बीच रेलवे के अधिकारियों से इस बारे में पूछने पर पता चला। ट्रेन संख्या 09725 गुजरात से चलकर कटिहार जा रही थी। इसी बीच ऐसा हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया सभी को जांच के बाद क्वॉरंटीन सेंटर भेजा जाएगा। जिन लोगों को पकड़ा गया है। उनमें सुनील कुमार, रौशन कुमार ग्राम जलीलपुर, दीपक राय, सुनील कुमार ग्राम सौरी, प्रखंड राजपुर, पप्पू कुमार, छवागुर गुप्ता, ग्राम अतरौना, प्रखंड इटाढ़ी, जय प्रकाश यादव ग्राम खैरही, प्रखंड डुमरांव, रंजन यादव, तूफानी यादव ग्राम नचाप, प्रखंड चौगाई, सभी जिला बक्सर एवं जितन कुमार चैनपुर, जिला कैमुर, इसमें शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया इस वजह से ट्रेन को यहां बीस मिनट से अधिक खड़ा होना पड़ा।