-परिवार के सदस्यों पर भी होगी कार्रवाई, डीएम की चेतावनी
बक्सर खबर। वैसे लोग जो बाहर से जिले में स्वयं के इंतजाम से आ रहे हैं। सूचना छिपाकर अपने घरों तक पहुंच जा रहे हैं। वे अविलंब अपने प्रखंड के अस्पताल को सूचना दें। अथवा प्रशासन के किसी सक्षम पदाधिकारी को सूचित कर दें। वे स्वयं भी क्वॉरैंटाइन सेंटर में रहने के लिए आ सकते हैं। ऐसा नहीं करने वालों एवं उनके परिवार के सदस्यों पर सूचना छिपाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होगी।
क्योंकि आपदा प्रबंधन के नियमों में आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। आज बुधवार को यह चेतावनी जिलाधिकारी अमन समीर ने दी। क्योंकि ट्रेन के अलावा बहुत से लोग सड़क अथवा पैदल मार्ग से जिले में आ रहे हैं। ऐसे लोग घरों तक चले जा रहे हैं। वे इसकी सूचना नहीं दे रहे। आस-पड़ोस के लोग फोन से इसकी सूचना दे रहे हैं। ऐसा करना स्वयं और परिवार को जोखिम में डालने जैसा है।