हर गरीब को मिलेगा राशन, भले नहीं हो राशन कार्ड : अश्विनी चौबे

0
614

बक्सर खबर। केन्द्रीय परिवार कल्याण व स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि अब हर गरीब को राशन मिलेगा। चाहे उसके पास राशन कार्ड हो अथवा नहीं। सरकार ने यह प्रावधान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरुरतमंद लोगों को पांच किलो चावल और एक किलो चना दिया जाएगा। यह सुविधा जून तक प्रभावी रहेगी।

पहले उन्हीं को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल मिल रहा था। जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध था। लेकिन, मौजूदा राहत पैकेज के तहत अब यह हर गरीब को उपलब्ध होगा। ऐसा सिर्फ इस लिए किया गया है। जिससे सबके घर का चूल्हा जलता रहे। मंत्री ने कहा इसके लिए प्रधानमंत्री प्रशंसा योग्य कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here