कोरंटाइन सेंटर पर हंगामा करने वालों को भेजा जेल

0
1354

बक्सर खबर। क्वारंटाइन सेंटर के बाहर शराब पीकर हंगामा करने वाले दो युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वाकया मंगलवार का है। सूचना के अनुसार इस अरोप में राजू सिंह पुत्र शिवबचन सिंह, संजय भर पुत्र बिहारी भर को जेल भेजा गया है। यह दोनों उनवांस गांव के रहने वाले हैं।

जिन्हें इटाढ़ी थाना विश्रामपुर कोरंटाइन सेंटर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार किसी ने फोन पर सूचना दी। दो युवक वहां शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। ड्यूटी पर तैनात लोगों को लगातार धमकियां दे रहे हैं। पुलिस पहुंची तो दोनों नशे की हालत में मिले। चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here