बक्सर खबर। भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं भारत का छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय पार्टी कार्यालय पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तीसवें शहादत दिवस के अवसर पर याद किया गया। उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ओझा ने किया। संचालन प्रतीक आनंद स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला उपाध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि बहु प्रतिभाशाली राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी शहादत दी। भारत को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संपन्न करने में उन्होंने मील के पत्थर की तरह कार्य किया।
डॉक्टर सत्येंद्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि राजीव गांधी की तरह शालीन व प्रिय नेता मिलना बहुत ही मुश्किल है। सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य राजेश कुमार शर्मा एवं धीरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के जनक कहे जाने वाले राजीव गांधी को हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आम आदमी पार्टी के सक्रिय अजय एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेता मुबारक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में रंजीत कुमार चौधरी निदेशक एकलव्य पब्लिक स्कूल, सोनू नेता जन अधिकार पार्टी, अजय उपाध्याय, गुड्डू शर्मा, शिव प्रकाश यादव, रमेश राम, दिनेश पासवान, राजेश राज, संजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।