-कोरोना जांच का लिया गया सैंपल, हाल ही में दिल्ली से लौटा था व्यक्ति
बक्सर खबर। सदर अस्पताल में दाखिल किए गए विरेन्द्र यादव (45) पुत्र द्वारिका यादव की बुधवार की रात मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले वह दिल्ली से अपने गांव आया था। इटाढ़ी थाना के बसुधर गांव का यह व्यक्ति वहां रहकर काम करता था। यहां आने के बाद उसे क्वॉरंटाइन केन्द्र में भी रखा गया था। इस बीच स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसे सदर अस्पताल में तीन दिन पहले दाखिल कराया गया था। लेकिन, बुधवार की रात ही उसने दम तोड़ दिया।
पूछने पर यह कहा गया उसे दमे की शिकायत थी। सदर अस्पताल के कर्मियों ने उसका शव परिजनों को सौंपा। लेकिन, कोरोना जांच को लेकर उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। जब इसकी चर्चा चारो ओर फैलने लगी तो स्वास्थ्य विभाग ने उसका स्वैब जांच के लिए लिया। इस बात की तस्दीक सिविल सर्जन जितेन्द्र कुमार ने की। उन्होंने पूछने पर कहा जांच का सैंपल आज सुबह ले लिया गया है। प्रकिया पूरी होने के बाद पुत्र अजीत ने शव प्राप्त कर लिया। जिसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाने की बात भी उसने कही।