-पंचायत में एक डीलर को किया गया चिह्नित
बक्सर खबर। प्रवासी कामगार जो हाल ही में बिहार आए हैं। उन्हें दो माह का राशन दिया जाए। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल मिलना है। जो मई और जून माह के लिए देय होगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति का कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। चाहे वह व्यक्ति क्वॉरंटिन सेंटर में रह रहा हो। या उसे होम क्वॉरंटाइन किया गया हो।
जिला जन संपर्क विभाग के अनुसार जिलाधिकारी ने इस योजना का पारदर्शी ढंग से लागू करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक डीलर एवं शहरी क्षेत्र में 9 अथवा 10 वार्ड के आधार पर देय होगा। संबंधित डीलर की सूची भी प्रशासन ने जारी कर दी है। जो राशन का वितरण ऐसे लोगों को करेंगे। डुमरांव नगर परिषद में 7 से 8 वार्ड पर एक डीलर को प्राधिकृत किया गया है। इसकी सूची आप यहां देख सकते हैं।