-प्रधानमंत्री आवाास व नल-जल योजना को पहली प्राथमिकता
बक्सर खबर। जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई। समाहरणालय सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बात की। जिला मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी वहां पहले से मौजूद थे। बैठक का विषय जिले में विकास योजनाओं को पुन: गति देने से संबंधित था। कोविड -19 के संक्रमण की वजह से लागू लॉक डाउन के कारण विकासात्मक कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। पुन: इसको पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने हेतु गहन समीक्षा प्रखण्डवार की गई। नियमानुकूल प्रथम किस्त की राशि अविलम्ब देने का सख्त निदेश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि हेतु इस पर तत्काल ध्यान देने का निदेश भी दिया गया।
वैसे परिवार जिनके पास आवास योजना हेतु जमीन नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय योजना के तहत राशि देने का निदेश दिया गया। ताकि उस राशि से जमीन का क्रय कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आवास का निर्माण कर सकें। सभी आवास सहायकों को क्षेत्रभ्रमण कर जमीन विहीन परिवारों को चिन्हित कर सूची बनाने का भी निदेश दिया गया। तत्पशचात लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गतिविधियों को पुन: शुरू करने का निदेश दिया गया। वैसे लोग जिन्होंने शोचालय बनवा लिया है, परन्तु सरकारी सहायता राशि से अब तक वंचित हैं, उन्हें अभियान चलाकर भुगतान करने का निदेश दिया गया। सार्वजनिक शोचालयों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए महादलित टोलों एवं जमीन विहीन परिवार वाले जगहों पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ करवाने को निदेशित किया गया। गरमी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर घर नल का जल योजना को तेजी से पूरा करने को कहा गया।