-प्रखंड प्रशासन को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी
बक्सर खबर। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नावानगर प्रखंड के छह वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। क्योंकि रविवार को इस इलाके से संक्रमित लोग मिले थे। रविवार को जो रिपोर्ट आई थी। उसमें दस लोग संक्रमित मिले थे। उनमें से सात लोग होम क्वॉरंटाइन थे। वे जिस गांव से संबंधित थे। उनके घर और आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
प्रशासन की सूची के अनुसार रुपसागर पंचायत का वार्ड 5, बाबुगंज इंग्लिश पंचायत का वार्ड 6, परमानपुर पंचायत के ग्राम रेवटियां का वार्ड 10, अतिमि पंचायत के महतो डेरा वार्ड संख्या 6 , इसी पंचायत के वासुदेवा के वार्ड संख्या 1 और बेलाव पंचायत के वार्ड संख्या 6 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ऐसा नहीं की पूरा का पूरा गांव इस दायरे में आएगा।
लेकिन, कौन गली और किस घर तक इसकी मनाही होगी। इसका ब्योरा आप खबर के साथ दी गई तस्वीर में देख सकते हैं। यहां किसी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। लोग घरों से बाहर न निकलें। क्योंकि इसकी मनाही है। जिला प्रशासन ने प्रखंड प्रशासन को इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही गांवों को सैनिटाइज करने का निर्देश भी दिया गया है।