-पेयजल के लिए लोग फोन पर दे सकते हैं सूचना
बक्सर खबर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बहुत से गांवों में पेयजल आपूर्ति योजना शुरू हुई है। लेकिन, कई जगह से यह शिकायतें मिल रही हैं। आपूर्ति सतत नहीं है। इसके निदान के लिए राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है। जिसके तहत पंचायत विभाग ने अनुश्रवण समिति का गठन किया है।
जिला प्रशासन के अनुसार ग्रामीण जलापूर्ति से जुड़ी शिकायत इस समिति के समक्ष रख सकते हैं। त्वरित कार्रवाई के लिए दो नंबर भी जारी किए गए हैं। जिन पर लोग जलापूर्ति बंद होने से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं। वे नंबर हैं 8434370116 एवं 9135129508, कार्यालय अवधि में इन पर ग्रामीण शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जल नल का इतना बुरा हाल है कि कहा नहीं जा सकता है
जल नल सेवा संपूर्ण रूप से पूरा हो गया है लेकिन गांवो में पाईप लगने के साथ टूट भी गया और पनो में पास हो गया
करअप्शन मिटाओ देश बचाओ,
फोन बंद है कैसे करे सिकायत सब फेक है