तटबंध निर्माण में हो रही है अनियमितता

0
905

-बालू की जगह मिट्टी भरकर रख रहे बोरी
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव के समीप गंगा कटाव रोधी कार्य चल रहा है। लेकिन, इसमें गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। इसकी शिकायत अंचल मिश्रा उर्फ रवि ने जिलाधिकारी से की है। उनके अनुसार यहां मिट्टी भरकर बोरियां रखी जा रही हैं। जिसके कारण पिछले दिनों हुई बारिश से जो छलका बना था। वह नीचे धंस गया।

हमने इसकी शिकायत अंचल अधिकारी, डुमरांव एसडीओ सभी से की। लेकिन, उसका अच्छा परिणाम सामने नहीं आया। यहां भ्रष्टाचार स्पष्ट सामने दिख रहा है। जब एसडीओ से बात हुई तो उन्होंने आधा किलोमीटर के दायरे में बालू नहीं मिलने से मिट्टी का प्रयोग किया गया है। उनके जवाब से लोग असंतुष्ट हैं। क्योंकि कटाव का कार्य सही ढंग से नहीं होगा तो फिर गांव के खेत पानी में समा जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here