-विरोध में एबीवीपी ने कालेज में दिया शांति पूर्ण धरना
बक्सर खबर। राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इतना ही नहीं सरकार ने एसटेट की परीक्षा और परिणाम को बाधित कर अन्य युवाओं के सामने भी भविष्य का संकट खड़ा कर दिया है। पन्द्रह वर्षो के शासन काल में प्रदेश की नीतीश सरकार ने इस व्यवस्था को आइसीयू में पहुंचा दिया है। सरकार को डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी शिक्षक नियोजन में मौका देना चाहिए। ऐसा न कर वे युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर आमादा है। यह बातें जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने कहीं। आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग नगर के एमवी कालेज में शांति धरना दिया।
उन्होंने हाथों में सरकार विरोध नारे लिखी तख्तियां पकड़ रखी थी। इस दौरान अविनाश पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही छात्र -युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। अगर हमारी मांगो पर राज्य सरकार विचार नहीं करती है तो आंदोलन और तेज होगा। धरना का नेतृत्व नगर मंत्री रविरंजन पासवान और संचालन जिला प्रमुख कुश पाण्डेय ने किया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य शुभम राय, गजेंद्र विद्यार्थी, नित्यानंद पाठक, प्रभात वर्मा, राधवकान्त पाण्डेय, अंकित दुबे, अंकुश पाण्डेय, छोटू राय, विकाश गुप्ता, अंकित ठाकुर, शिवम ठाकुर, अंशु कुमार, नमोनारायण मिश्रा समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।