-जिला प्रशासन से कहा मिले उपचार का मौका
बक्सर खबर। आर्गेनाइजेशन फॉर होमियो मिशन के राष्ट्रीय महासचिव डा.एस.एन.सिंह ने बताया कि आखिरकार कोरोनावायरस को परास्त करने वाली शक्ति रखने वाली पैथी होमियोपैथी को जंग में उतरने का अवसर केंद्र सरकार के अधिनस्थ शिर्ष संस्था आयुष मंत्रालय ने प्रदान कर दिया। इसके लिए संगठन शुरु से ही विभिन्न माध्यमों से सरकार से मांग कर रहा था। दूसरी ओर सारी बाधाओं को झेलते हुए आरंभ से ही निरंतर वैक्सीन के तौर पर आर्सेनिक एल्ब का वितरण करते आ रहा है।
अब खुलकर जनता की सेवा यानि वैक्सीन एवं इलाज दोनों का अवसर मंत्रालय ने दे दिया है। आर्सेनिक एल्ब-30 वैक्सीन के रूप में प्रसिद्धि पाते जा रही है। साथ ही साथ जहां कहीं भी कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति का इलाज होमियोपैथी विधि से किया गया शत-प्रतिशत सफलता मिली है। इसलिए बक्सर जिलाधिकारी एवं चिकित्सा जिला पदाधिकारी से भी अनुरोध है कि यहां भी होमियो-चिकित्सकों के दल का गठन कर इलाज का अवसर प्रदान करें। सरकार का बोझ हल्का एवं जनता को कोरोनावायरस से मुक्त करने में मदद करने का कष्ट करें। इसके लिए ओएचएम आभार प्रकट करेगा।