प्रवासी श्रमिकों को काम देने की कवायद शुरू, पीएम ने की बात
बक्सर खबर। अपने प्रदेश के 32 जिलों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। 20 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल तरीके से इसका शुभारंभ किया। खगडिय़ा जिले के बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलीहर पंचायत में इसका श्रीगणेश किया गया। इसके साथ ही पीएम और सीएम ने संयुक्त रुप से प्रदेश के सभी डीएम व पदाधिकारियों से वीडियो कॉनफ्रेंस के माध्यम से बात की।
जिसमें कहा गया। बाहर से लौटे लोगों को उनके अपने जिले अथवा आस-पास के क्षेत्रों में काम दिया जाएग। 25 तरह की योजनाओं पर काम हो रहा है। 50 हजार करोड़ की इस योजना में श्रमिकों को कार्य मिले इसका विशेष ध्यान रखा गया है। देश भर के 116 जिलो में यह योजना एक साथ प्रारंभ हुई है। जिसमें 125 दिन कार्य देने की योजना है। इसमें निजी और सरकारी परिसंपति का निर्माण कार्य शामिल है।