बक्सर खबर। विश्व योग दिवस पर इस वर्ष के सभी कार्यक्रम व्यक्तिगत तौर पर ही संपन्न हुए। सार्वजनिक कार्यक्रम कोविड संक्रमण के कारण आयोजित नहीं हुए। लेकिन, योग शिक्षकों ने अपने स्तर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने भी कम संख्या में प्राणायाम और ध्यान लगाया। वहीं ग्रामीण स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। हमारी यह तस्वीर डुमरांव अनुमंडल के चिलहरी गांव की है।
वहां से पूर्व जिला पार्षद कतवारु सिंह ने योग दिवस की तस्वीर हमें भेजी है। वे स्वयं भाजपा के नेता हैं। लेकिन, इस तस्वीर में उनके साथ घर के बच्चे भी अभ्यास करते दिख रहे हैं। जो अच्छी पहल है। लोग कहते हैं बचपन से प्रारंभ की गई शिक्षा जीवन में हमेशा बनी रहती है। वहीं कतवारु सिंह ने कहा महामारी के दौर में योग की महता और बढ़ गई है। क्योंकि यह हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।