बक्सर खबर। बक्सर-आरा के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चुने गए विधान परिषद सदस्य राधा चरण सेठ समेत पांच सदस्यों ने राजद की सदस्यता छोड़ दी है। दल छोडऩे के साथ संख्या बल के आधार पर उन लोगों द्वारा विधान परिषद के सभापति को आवेदन दिया गया था। जहां से उन्हें अनुमति भी प्राप्त हो गई है। राजनीतिक सूत्रों ने बताया राजद छोडऩे वालों में दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम व रणवीजय सिंह शामिल हैं। वैसे इन सदस्यों का कार्यकाल भी बहुत लंबा नहीं था।
लेकिन, इनके द्वारा पार्टी छोड़ दिए जाने के कारण राबड़ी देवी की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। क्योंकि उन्हें बिहार परिषद में विपक्ष की नेता होने का गौरव प्राप्त था। लेकिन, आठ सदस्य से कम संख्या होने पर प्रतिपक्ष के नेता का पद नहीं मिल पाएगा। इन पांच के अलग हो जाने से फिलहाल राजद के सामने यह समस्या आ गई है। वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी माना जा रहा है। जिन लोगों ने पाला बदला है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए दूर की कौड़ी खेली है।