-बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं पुस्तकें
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई बाधित है। ऐसे वक्त में छात्रों को पढ़ने में पुस्तक की कमी नहीं होगी। क्योंकि राज्य सरकार ने इसके लिए कक्षा एक से 12 तक की पुस्तकों को इंटरनेट पर अपलोड कराया हैं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में इसका उल्लेख करते हुए सूचना जारी की थी।
जिसमें कहा गया है। एप को डाउनलोड कर विषयवार पुस्तकों का अवलोकन किया जा सकता है। इसकी साइट है www.bstbpc.gov.in इसके अलावा गुगल प्ले स्टोर से इसका एप vidhyavahini bihar डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए जरुरी है, अभिभावक, शिक्षक अपने छात्रों को सहयोग प्रदान करें। मौजूदा वक्त में घर बैठे पुस्तकों को पढ़ने का यह सहज और सुगम माध्यम है।