‌‌लापरवाही पड़ेगी भारी, नाराज है जिलाधिकारी

0
2454

-मास्क और वाहनों की जांच के लिए प्रखंडवार अधिकारी तैनात
बक्सर खबर। तमाम जरुरी एहतियात के निर्देश जारी हैं। लेकिन, लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकार ने लोगों की जरुरत को देखते हुए लॉकडाउन में ढील दी है। लेकिन, सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग जरुरी बताया गया है। बावजूद इसके लोग अपनी वाली कर रहे हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना हो सकता है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने ऐसा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी प्रखंडों से लेकर शहरी क्षेत्र के लिए पदाधिकारियों का रोस्टर जारी किया है। कौन कहां चेक करेंगे। आदेश निर्गत करने के साथ ही उन्होंने अपराह्न पांच बजे तक सभी से प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है। जिससे यह पता चले, आदेश का किसी तरह अनुपालन हुआ। डीएम का पत्र जारी होते ही पूरे जिले में अधिकारी दौड़ने लगे। माडल थाना से लेकर डुमरांव मुख्यालय तक अधिकारी लोगों को रोकते दिखे। हालाकि पहला दिन होने के कारण सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here