जहर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप

0
1045

– डुमरांव अनुमंडल में आठ गिरफ्तार, 22 ग्राम हेरोइन बरामद
बक्सर खबर। वह जहर, जिसे लोग पानी की तरह नहीं धुएं के रुप में पीते हैं। वह किसी को एक बार में नहीं मारता। धीरे-धीरे मौत के मुंह में धकेलता है। बर्बाद होने वाला स्वयं के साथ अपने परिवार और पड़ोसियों को भी नुकसान पहुंचाता है। इस सफेद जहर का कारोबार करने वालों के खिलाफ कप्तान ने नया अभियान चलाया है। जिसे ऑपरेशन क्लीन स्वीप का नाम दिया गया है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान चले अभियान में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत बाजार में लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस की कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली। नया तलाब के पास कृष्णा नाम का तस्कर हेरोईन का पैकेट लेकर आया है। उसे बेचने के फिराक में लगा है। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में टीम बनी। घेराबंदी चुस्त थी, कृष्णा रंगेहाथ दबोच लिया गया। पूछताछ के बाद सात और लोग गिरफ्तार हुए। जिन्हें डुमरांव, कृष्णाब्रह्म व कोरानसराय इलाके से पकड़ा। इन सभी के पास से 22 ग्राम हेरोईन मिली। पकड़े गए लोगों में डुमरांव से कृष्णा के अलावा सैफ, अरमान खां, सोनू आलम व नरेन्द्र सिंह है। वहीं कृष्णाब्रह्म से जितेन्द्र पाण्डेय, दारा प्रसाद व उपेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here