महदह बैंक लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार

0
3299

-पन्द्रह हजार रुपये व कट्टा बरामद, एसपी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। बैंक आफ इंडिया की महदह शाखा में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस आरोप में चार अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 15 हजार रुपये नकद व एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। यह जानकारी आज रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने दी। उनके अनुसार इसमें बक्सर और रोहतास के अपराधी शामिल हैं। घटना में सात-आठ अपराधी शामिल थे। उनमें से सुनील उर्फ दारा पुत्र जोगेश्वर राजभर , ग्राम महदह, थाना मुफस्सिल, जिला बक्सर,

छोटक महतो पुत्र बिजली महतो, अनुज पासवान पुत्र श्रीकिशुन पासवान, विकेश पासवान पुत्र इन्द्रजीत पासवान, तीनों निवासी गुमसेज, थाना दिनारा, जिला रोहतास के निवासी हैं। एसपी के अनुसार सुनील राजभर का पुराना आपराधिक इतिहास है। इसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में ही कई मुकदमें दर्ज हैं। घटना के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। उन्होंने मोबाइल और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने इस अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने कहा कुछ और लोग फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। हम आपको बता दें। सात जुलाई को दोपहर 12 बजे महदह में स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में 4 लाख 61 हजार की लूट हुई थी। जिसको लेकर मुफस्सिल थाने में मुकदमा संख्या 213/20 दर्ज हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here