-कार्य संस्कृति की हुई समीक्षा, लंबित मामलों के निष्पादन का आदेश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सोमवार को समाहरणालय में बैठक की। कार्यालयों में कार्य संस्कृति को चुस्त करने और वहां के लंबित मामलों के निष्पादन की चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान बिजली विभाग और खनन विभाग को उन्होंने टास्क सौंपा। बिजली विभाग ने पूछने पर बताया जून माह के दौरान 1346 शिकायतें दर्ज हुई। उनका निष्पादन कर दिया गया है।
जब उनसे पूछा गया कि किस तरह की अधिक शिकायतें मिली। विभाग ने कहा पोल गिरने की। डीएम ने पूछा कितने लोग और जानवरों की मौत बिजली के कारण हुई। इसका जवाब उनके पास नहीं था। उनको यह टास्क सौंपा गया। इसका प्रतिवेदन तैयार करें। वहीं खनन विभाग से ओवरलोडिंग के बारे में जाना गया।
कितने वाहनों पर जुर्माना हुआ। हालांकि परिवहन विभाग भी इसके लिए जिम्मेवार है। स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने कहा। दोनों विभागों की टीम बने और छापामारी हो। क्या कार्य हुआ इसका प्रतिवेदन जिलाधिकारी कार्यालय को प्रतिदिन भेजा जाए। इसके अलावा आरटीपीएस, लोक शिकायत, न्यायालय से संबंधित मामलों की सुनवायी भी हुई।