-डीएम आवास पर नौ संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 361
बक्सर खबर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सबको परेशान कर रखा है। अब इसकी धमक हर जगह देखी जा रही है। आज से पहले भी जिलाधिकारी आवास व कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिले थे। बुधवार को जारी रिपोर्ट में नौ ऐसे लोग मिले हैं। जो कोरोना संक्रमित हैं। प्रशासन के आंकड़े के अनुसार कुल 29 लोगों की जांच पॉजिटिव आई है।
यह सभी शहर के विभिन्न मुहल्लों से हैं। कुल मिलाकर कहें तो अब सामुदायिक खतरा बढ़ता रहा है। बार-बार सावधानी की अपील करने के बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे। सभी जानते हैं, थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती है। एक सप्ताह पहले शहर के जिन मुहल्लों में मरीज मिले थे। उन सभी जगहों पर इसकी पुनरावृति हुई है। आज की रिपोर्ट में जहां से पॉजिटिव केस मिले हैं। उनपर नजर डालते हैं।
जिलाधिकारी आवास से नौ, केनरा बैंक जासो में दो, सिविल लाइन से एक, अंबेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह कालोनी, नालबंद टोली से दो, सिद्धनाथ घाट, दर्जी मोहल्ला में दो टेंट वाले, थाना रोड में एक छात्र, चीनी मिल व शहर के सोमेश्वर स्थान से जुड़े हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के अनुसार जिले में कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 120 पहुंच गई है। साथ ही कुल आंकड़े 361 पहुंच गए हैं।