अगवा किया गया डेढ़ वर्ष का बच्चा पुलिस ने किया बरामद

0
2131

-राजपुर पुलिस और दिनारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खुला चौकाने वाला राज
बक्सर खबर। बच्चे जब चोरी होते हैं । पुलिस उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करती है। लेकिन, बच्चों के अपहरण से कई राज जुड़े होते हैं। आज ऐसा ही चौंका देने वाला एक केस सामने आया। एक माह पहले जिस बच्चे का अपहरण दिनारा थाना के भलुनी धाम मंदिर से हुआ था। उस बच्चे विनीत को आज राजपुर पुलिस ने खिरी गांव से बरामद कर लिया। जिसे एक परिवार ने अपने पास रखा था। पुलिस ने ऐसा करने वाले सुशीला देवी और राजेश गोस्वामी को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। बरामद विनीत को उसके परिवार वालों को दिनारा पुलिस की मौजूदगी में सौंप दिया गया।

मौके पर राजपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा व दिनारा थानाध्यक्ष बाल्मिकी प्रसाद उपस्थित थे। पूछने पर थानाध्यक्ष दिनारा ने बताया इस बच्चे के पिता जय प्रकाश व मां सुनीता देवी हैं। बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल चतरा गांव गया था। वहां शादी थी। परिजन भलुनी मंदिर गए जहां उसका अपहरण कर लिया। इस बीच परिजनों को ही सूचना मिली। उनका बच्चा राजपुर थाना के खिरी गांव में एक परिवार के पास देखा गया है। पहले वे लोग स्वयं उस गांव आए और अपने बच्चे को पहचाना। पहचान पूरी हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। दिनारा थाना ने राजपुर थाने की मदद ली। पुलिस ने खिरी निवासी राजेश गोस्वामी को हिरासत में लिया।

-मां सुनिता की गोद में विनीत की फाइल फोटो

पूछताछ में उन्होंने बताया बच्चा हमारा नहीं है। इसके बारे में हमारी पत्नी ही बता सकती है। जब उनकी घरवाली सुशीला से पूछताछ हुई तो उन्होंने ने भी बताया। हमारी कोई संतान नहीं है। मेरी मां दिनारा थाना के बकरा गांव की है। उन्होंने यह बच्चा हमें दिया था। पुलिस को समझते देर नहीं लगी। वंश बढ़ाने के लिए इस बच्चे का अपहरण किया गया था। इसके बाद बच्चे को खिरी गांव के उस गोस्वामी दंपति को भी दिनारा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछने पर यह भी पता चला कि बच्चे के माता-पिता कैमुर जिला के थाना कुछिला ग्राम कोटा के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here