-प्रतिदिन 500 लोगों की जांच का रखा गया लक्ष्य
बक्सर खबर। वैश्विक महामारी कोरोना से सभी परेशान हैं। जिसका असर सरकारी तंत्र पर भी पड़ा है। डाक्टर से लेकर पुलिस कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन डटा हुआ है। मौजूदा वक्त में इनका हौसला बढ़ाना भी आमजन और मीडिया का काम है। क्योंकि विषम परिस्थिति में सरकारी तंत्र ही है। जो सारी परेशानी झेलने के बाद भी डटकर खड़ा है। ऐसे में एक अच्छी खबर भी सामने आई है।
सोमवार को बैठक डीएम अमन समीर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा। आइसोलेशन सेंटरों को कोविड केयर अस्पताल के रुप में विकसित किया जाए। सरकार का ऐसा निर्देश है। फिलहाल तीन केन्द्रों को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित करने का निर्देश उन्होंने दिया। इनमें पुराना सदर अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड भी शामिल है। इसके अलावा डुमरांव में डायट भवन को भी साठ बेड के अस्पताल के रुप में विकसित किया जाएगा। बैठक में डीएम ने यह कहा कि प्रतिदिन 500 लोगों की जांच की जाए। इससे संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण पाने में सफलता मिलेगी। वीडियो संवाद के द्वारा हुई इस बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी शामिल रहे।