– लक्षण वाले हेल्पलाइन से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं सलाह
बक्सर खबर। वैसे तो कोरोना की सटीक दवा अभी नहीं बनी है। लेकिन, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ दवाओं का सेवन मरीज कर रहे हैं। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। जिला प्रशासन ने उन दवाओं की सूची जारी की है। जिसे सेल्फ आइसोलेशन में रहने वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रशासन ने आम जन को जागरुक करने के लिए उसका पत्रक भी प्रकाशित कराया है। जिससे लोगों को उसके सेवन का तरीका और मात्रा की जानकारी मिल सके।
सरकार के निर्देश के अनुरुप इन दवाओं का एक कीट उन सभी लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। जो अपने घर पर अइसोलेट हैं। साथ ही एक नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर संकर्प कर जरुरी सुझाव प्राप्त किया जा सकता है। 06183- 295701 , इस नंबर का उपयोग वे ही लोग करें। जो कोरोना संक्रमित हैं अथवा जिन्हें उस तरह के लक्षण दिख रहे हों। यहां हम आपको बता दें। फोन करने संबंधि मनाही प्रशासन की नहीं है। यह बक्सर खबर की सलाह है। क्योंकि अगर बेजा लोग नंबर को व्यस्त कर देंगे। तो जरुरतमंद को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।