-नहीं हुआ है किसी तरह का परिवर्तन, बंद रहेंगे मॉल व दुकानें
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने अपने जिले के लिए लॉकडान का फरमान जारी कर दिया है। वह यथावत रहेगा। उसमें किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। अर्थात सारे प्रतिबंध पूर्ववत रहेंगे। किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। आवश्यक दुकानें जो दो पाली में खुल रही हैं। जैसे सुबह 7 से 11 और अपराह्न 4 से 7, उसी अनुरुप चलेंगी। सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। किसी भी तरह के धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व सामाजिक गतिविधि से जुड़े कार्यक्रम नहीं होंगे।
हालांकि जिला प्रशासन ने दवा दुकानों और सर्जिकल आइटम व जांच आदि से जुड़े कार्यों पर समय बांड नहीं लगाया था। वे पूर्व निर्धारित कार्ययोजना के तहत खुल सकेंगे। रात का कफ्र्यू लागू रहेगा। दस बजे से सुबह पांच बजे तक आवश्यक सेवा को छोड़ अन्य वाहन नहीं चलेंगे। अर्थात पिछले 16 दिन से जारी लॉकडाउन अगले 16 दिन तक यथावत रहेगा। साथ ही हर जगह सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग एवं समय-समय पर हाथ को साफ रखने जैसी शर्तों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए व्यापक प्रचार – प्रसार और पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया गया है।
सिर्फ फाईल में लोकडाउन लगाने से कुछ नहीं होगा उसे जमीन पर लागू करना अनिवार्य है
Kirana dukan khulne se corona nhi badh rha ?chutia sarkar h bihar me
हम जहा तक देख रहे है की लॉकडाउन का कही प्रभाव दिखाई नही दे रहा है।
चारो तरफ दुकान खुली है।
वहान भी चल रहा है।
जगह जगह बाजार लगा रहता है।
पुलिश सामने से गुजर जाता है और कुछ नही करता है।
आप ही मिडियकर्मी अवाज उठाइए।
Ye lockdown sirf garibo ke liye hai, amir jab chahe tab ek city se dusre city ja sakta hai, or use koi nahi bolega.