-परीक्षा नियंत्रक को एबीवीपी ने लिखा पत्र, पीसी कालेज के छात्र परेशान
बक्सर खबर। स्तानतक भाग एक (बीए पार्ट वन) के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। लेकिन, बक्सर के पीवी कालेज के छात्रों का परिणाम ही जारी नहीं हुआ है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से अनेक छात्रों के भविष्य पर खतरा मड़रा रहा है। इस लापरवाही के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर के द्वारा परीक्षा परिणाम के शीध्र प्रकाशन हेतु वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम को पत्र भेजा गया है।
इसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक त्रिभुवन ने बताया कि हमारे संगठन ने इसकी पहल की है। वहीं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीते कुछ दिनों पहले सभी महाविद्यालयों के स्नातक खंड 1 (2018-21) के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी हुए। किन्तु प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के परिणाम की घोषणा नहीं किया गया। परेशान छात्र इस कोरोना काल मे भी अपने भविष्य की चिंता में महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक चक्कर काटने को मजबूर है। हमने मांग की है, जल्द यह कार्य पूरा हो। जिससे छात्रों की परेशानी समाप्त हो।