डाक्टर सिन्हा को याद किए बगैर अधूरा है स्वतंत्रता दिवस

0
160

बक्सर खबर। हम स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे हैं। हमारी स्वतंत्रता हमारे संविधान के बिना अधूरी है। जहां संविधान की चर्चा होगी वहां संविधान सभा के प्रथम कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर सच्चिदानन्द सिन्हा का जिक्र होना लाजिमी है। डा.सच्चिदानन्द सिन्हा का जन्म वर्तमान बक्सर जिला के मुरार गांव में 10 नंवबर 1871 को कायस्थ कुल में हुआ था। ज्ञातव्य हो कि 1910 के चुनाव में चार महाराजों को परास्त कर वे केन्द्रीय विधान परिषद में प्रतिनिधि निर्वाचित हुए।

डॉक्टर सिन्हा जिन्हें एक प्रांत का राज्यपाल और हाउस आँफ लार्डस का सदस्य बनने का गौरव भी प्राप्त है। डॉक्टर सिन्हा की शिक्षा पटना विश्वविद्यालय से हुई थी। वह सांसद के साथ एक शिक्षाविद् अधिवक्ता एवं पत्रकार भी थे। 6 मार्च 1950 को लगभग 78 साल की उम्र में इनका देहांत होगया। बक्सर खबर ऐसे प्रखर विद्वान, नेता व पत्रकार को इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नमन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here