बक्सर के दो वाहन चोर यूपी में गिरफ्तार

0
3756

-लूट की स्कार्पियो को पांडेयपट्टी में रखा था छिपाकर
बक्सर खबर। यूपी पुलिस ने बक्सर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें शुभम सिंह साव पुत्र संजीत प्रसाद निवासी पांडेयपट्टी और विक्कू कुमार यादव पुत्र कन्हैया यादव ग्राम चक्की, थाना ब्रह्मपुर शामिल हैं। इन्हें गाजीपुर की टीम ने दबोचा। कब्जे से लूट की स्कार्पियो बरामद कर ली गई। वैसे इस गिरोह में शामिल अन्य चार लोग भी पकड़े गए हैं। जो उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के निवासी हैं। आज गुरुवार को गाजीपुर के एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह ने पीसी के दौरान मीडिया को बताया।

वाराणसी से एक स्कार्पियो 21 अगस्त को गाजीपुर के लिए रिजर्व हुई। जब गाड़ी गाजीपुर की सीमा में दाखिल हुई। उसमें सवार दो युवकों ने तेलिया मोड ( थाना नोनहार) के पास शौच के लिए गाड़ी रुकवायी। इतने में शिकायत कर्ता इन्द्रजीत सिंह को धक्का मार गाड़ी से उतार दिया। जिसे लेकर दोनों युवक भाग निकले। रास्ते में मुहम्मदा बाद के पास एक बुलेट चालक को टक्कर भी मारी। लूट में दो लोग शामिल थे। वे गाड़ी बक्सर लेकर पहुंचे। जिसे पांडेय पट्टी में शुभम सिंह साव के राइस मिल में छिपा दिया गया। वहां चक्की का विक्कू और वाराणसी का एक युवक पहले से मौजूद था।

सारा कार्य योजना के अनुसार हुआ। इधर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी रही। सर्विलांस के आधार पर चार दिनों में पूरी कहानी सामने आ गई। पुलिस उनकी टोह में लग गई। इसी बीच बक्सर के युवक गाड़ी को बेचने के लिए मऊ की तरफ 26 तारीख की शाम निकले। इसी बीच उन्हें कासिमाबाद से लगे कादीपुर पेट्रोल पंप के पास दबोच लिया गया। उनके पास से एक देसी कट्टा व देसी पिस्तौल बरामद हुई है। बरामदगी के समय कुल पांच लोग सवार थे। सभी को हिरासत में ले लिया गया। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने वाहन को बक्सर से ही बरामद किया है। यूपी में जब्ती दिखाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here