बक्सर खबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर देर शनिवार की देर रात से ही जाम लगा है। इस वजह से बड़े वाहनों की लंबी कतार दोनों तरफ लगी है। इसकी वजह है भैसहा पुल पर ट्रक का खराब होना। बक्सर की तरफ आता ट्रक पुल के मुंह पर आकर खराब हो गया है। देखने वालों ने बताया, उसका पिछला पहिया टूट कर अलग हो गया है। झटका लगने के कारण ट्रक आड़ा-तिरछा होकर पुल में मानो फंस गया है।
नतीजा वहां से बाइक निकालना भी मुश्किल हो रहा है। आज रविवार को पूरे दिन यहां जाम लगा रहा। छोटे वाहन जोसा रोड होकर डुमरांव अथवा पडऱी से होकर सिमरी के रास्ते आगे गए। भैसहा पुल बक्सर और डुमरांव अनुमंडल की सीमा है। वहां भोजपुर ओपी की पुलिस पहुंची है। उसके अनुसार ट्रक की मरम्मत का काम पूरा हो चला है। रात नौ बजे से पहले आवागमन बहाल हो जाएगा। लेकिन, फिलहाल तो इस रास्ते से जाना झाम में पडऩे जैसा है।