-लगायी जा चुकी है स्नान व नौका परिचालन पर रोक
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर पिछले आठ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। अब उसका उच्चतम स्तर 58.39 हो गया है। पानी के बढऩे का सिलसिला अगर ऐसे ही चलता रहा। तो परेशानी खड़ी होना तय है। यहां का चेतावनी लेबल 59.32 मीटर निर्धारित है। अब पानी इसके बहुत करीब पहुंच गया है।
पूछने पर केन्द्रीय जल आयोग के कर्मी कन्हैया कुमार ने कहा बढऩे की गति कम हुई है। अब तीन घंटे पर जलस्तर में एक सेटी मीटर का इजाफा हो रहा है। पहले एक गति 2 सेमी प्रति घंटे थी। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने दो दिन पूर्व ही गंगा घाटों पर स्नान न करने की चेतावनी जारी कर दी थी। राहत व बचाव दल को छोड़कर किसी तरह की नौका के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।