बक्सर खबर। टैंकर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह धनसोई बाजार में हुई। छठवीं कक्षा का छात्र अजीत सिसौंधा गांव के उममाशंकर सिंह का पुत्र था। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन से दोषी के विरूद्ध कार्रवाई और परिवार को मुआवजा देने की मांग उठने लगे। मौके पर पहुंचे धनसोई के थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद इसके धनसोई-दिनारा पथ घंटो जाम रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह अजीत घर से दूध लेने के लिए निकला था। सेंट्रल बैंक के समीप दिनारा की तरफ जा रहे तेल टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। दोनों पैर कुचल गए। लोग उसे लेकर अस्पताल गए। वहां से वाराणसी रेफर हुआ। लेकिन, वहां जाने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजन जब वहां से शव को लेकर लौटे तो पूरे गांव में आक्रोश भड़क गया। सड़क पर बेलगाम चलने वाले ट्रक वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुलाने के लिए लोग सड़क जाम कर बैठ गए।