आज रात से खुल जाएगी टिकट खिड़की
बक्सर खबर। पटना और बक्सर के बीच पहली ट्रेन बनकर सटल चलेगी। सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह वह यहां से फतुहा (पटना) के लिए रवाना होगी। अभी यह इलकौती सवारी गाड़ी होगी। जिसे स्पेशल बनाकर चलाया जाना है। इस वजह से इसका नंबर 03262 होगा। जो यहां से सुबह 4:55 में फतुहा के लिए रवाना होगी। शाम में 5:30 बजे के लगभग पटना से बक्सर के लिए रवाना होगी। अब उसका नंबर 03261 होगा।
वैसे यह पुरानी सटल ही है। जिसका नंबर 63262 एवं 63261 हुआ करता था। लेकिन, फिलहाल उसे नए नंबर से चलाया जाना है। यह ट्रेन 2 सितम्बर से 15 तक इसी नंबर से चला करेगी। पूछने पर यहां के स्टेशन प्रबंधक ने कहा। ऐसी संभावना है, पर अभी कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि दानापुर से इसको हरी झंड़ी मिल गई है। आज रात 12 बजे के बाद से ही टिकट काउंटर भी खुल जाएंगे। जो पिछले 22 मार्च से बंद थे।