-घाट पर मौजूद थे बहुत लोग, किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश
बक्सर खबर। नाथ घाट पर आज गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति डूब गए। सूचना के अनुसार वाकया सुबह साढ़े सात बजे के लगभग का हुआ। वे कौन थे, कहां से आए थे, इसकी सूचना नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वे नहाने अथवा प्रारंभ हुए पितृपक्ष में जल देने आए हों। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया वे पानी में अचानक बह गए। किसी ने हाथ देखा किसी ने बाल।
लेकिन, उफनती गंगा में जाने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। वहीं नगर कोतवाल ने रंजीत कुमार ने बताया। सूचना मिलते ही बचाव दल को इस कार्य में लगाया गया है। बहाव तेज है, इस वजह से उनकी तलाश रामरेखा घाट की तरफ से शुरू की गई है। क्योंकि नाथ घाट पर डूबा व्यक्ति उसी तरफ गया होगा। उसी उम्र 45 वर्ष के आस-पास रही होगी।