-गली के मुहाने पर टांग दिया युवाओं ने बैनर
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नेता मतदाताओं के पास पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी उम्मीदवार तय नहीं हैं। बावजूद इसके जनसंपर्क का दौर जारी है। ऐसे में जन समस्याओं को लेकर लोग भी मुखर हुए बैठे हैं। शहर के सिंडिकेट से लगे बाबा नगर के लोगों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। कुछ युवाओं ने मिलकर एक बैनर बनवाया है। उसे गली के बाहर टांग दिया है।
इस गली में हरने वाले विवेक, अंकित, महेश कुमार, कृष्णा आदि कई युवाओं ने बताया कि हमारे मुहल्ले का यह सामूहिक निर्णय है। विधानसभा चुनाव में हम लोग मतदान नहीं करेंगे। कहने को तो हम शहर में हैं। लेकिन, हमारी गली और नाली की समस्या आजतक दूर नहीं हुई। पच्चीस वर्ष से अधिक का समय गुजर गया। लेकिन, परेशानी जस की तस है। पहले आबादी कम थी। काम निकल जाता था। अब जनसंख्या बढ़ी है। पानी का निकास भी ज्यादा हो रहा है। जिसकी वजह से गली हमेशा कीचड़ से सनी रहती है।
कोई जन प्रतिनिधि हमारी नहीं सुनता। इस मुहल्ले की गली कैम्ब्रिज स्कूल के पास से शुरू होती है। जहां यह बैनर टंगा हुआ है। आजकल यही यहां की पहचान है। युवाओं की शिकायत के इतर अगर हम बात करें तो इस मुहल्ले का बहुत बड़ा हिस्सा जासो पंचायत के अंतर्गत आता है। लेकिन, वहां से भी कोई ठोस प्रबंध नहीं हुआ। इस लिए यहां के लोगों ने इस बार मन बनाया है। पंचायत व नगर परिषद का चक्कर छोड़ो। सीधे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो।