-नए प्रावधान के तहत पांच दिन तक बंद रहेगा शटर
बक्सर खबर। प्रशासन ने कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानदारों को आगाह किया है। दुकानदार हों अथवा कर्मचारी या फिर आने वाले ग्राहक। सभी मास्क का प्रयोग करें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर जांच में पकड़े गए तो दुकान पांच दिन के लिए सील होगी।
आज शनिवार को इसी अभियान के तहत सदर अनुमंडल के दंड़ाधिकारी दीपक कुमार ने दो दुकानों को सील किया। सूचना के अनुसार पीपी रोड में एस के इलेक्ट्रानिक्स के संचालक विवेक चौधरी एवं ज्योति चौक पर दुर्गा मोबाइल संचालक अमित कुमार के खिलाफ कार्रवाई हुई। दोनों जगह स्वयं दुकानदार ही बगैर मास्क के पाए गए। वही स्थिति ग्राहकों की थी। इस तरह की समस्या से बचने का सबसे आसान तरीका है। दिए गए निर्देशों का सही ढंग से पालन हो।