-कम उम्र होने के कारण पुलिस ने छोड़ा
बक्सर खबर। पड़ोसी के घर से बच्चों ने डेढ़ लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिए। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। राज उस वक्त खुल गया। जब वे आभूषण बेचने दुकान पर पहुंचे। महिला के आभूषण देख दुकानदार को शक हुआ। उसने सख्ती दिखाई और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पूरा माजरा खुलकर सामने आया। घटना डुमरांव थाना के स्टेशन रोड की है।
एक बच्चे की उम्र दस वर्ष एवं दूसरे की लगभग सात वर्ष है। उन लोगों ने शनिवार को ही मौका देखकर पड़ोसी के घर चोरी की। पहले से घर की चाभी अपने पास रखी थी। जब पड़ोसी अपने गांव चिलहरी गए। घर खाली देखकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया स्टेशन से सटे वार्ड संख्या दो में मनोज कुमार का मकान है। उसी में यह दोनों बच्चे अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं। पड़ोसी के घर का बच्चा उनका दोस्त है। इस वजह से उनके घर इनका आना जाना था।
जब उनसे सख्ती हुई तो उन्होंने कहा। हम लोगों ने चौकलेट के लिए गहने चुराए। घर से महज पांच सौ मीटर दूर आभूषण दुकानदार के यहां पहुंच गए। फिर पकड़ गए। वहीं पीडि़त पक्ष के अनुसार पहले भी उनके घर से पांच हजार रुपये, कभी अंगूठी व मोबाइल चोरी हुआ था। लेकिन, बात आई गयी हो गई। पूछने पर एसडीपीओ केके सिंह ने बताया। बच्चों की उम्र बहुत कम थी। इस लिए उन्हें डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया। साथ ही गहने पीडि़त परिवार को सौंप दिए गए।